The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

बड़ी राहत: राजस्थान रोडवेज में अब महिलाओं को लग्जरी बसों में भी मिलेगी 50% छूट

जयपुर (एकता): चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों को बड़ी राहत दी है। राजस्थान रोडवेज ने बसों में सफर कर रही महिलाओं को बड़ी राहत दी है। बता दें कि अब रोडवेज की सभी कैटेगरी की बसों किराए में 50% की छूट दी। मीडिया सूत्रों के अनुसार यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। बता दें कि राजस्थान में अब साधारण और एक्सप्रेस के साथ ही डीलक्स, एसी जैसी लग्जरी बसों में भी महिलाओं के किराए में छूट होगी। 


गहलोत ने कहा कि रक्षाबंधन, महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में सरकार की ओर से मुफ्त यात्रा करवाई जाती है। बता दें कि महिलाओं को पहले किराए में 30 फीसदी छूट मिलती थी, अब 50 फीसदी मिलेगी। गहलोत ने राजस्थान रोडवेज के नए अत्याधुनिक बस टर्मिनल के लोकार्पण पर कहा कि 26 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को रीट परीक्षा के दौरान रुकवाया गया। खाने-पीने की चीजों को लेकर रोडवेज बसों और साधनों की व्यवस्था करवाई गई।

Story You May Like